Wednesday, 12-03-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

थोक भाव विवेचनाओं की पेंडेंसी पे लेडी सिंघम को आया गुस्सा : आईपीएस अंशिका वर्मा ने दी सप्ताहभर की मोहलत ! खुली हवा में सांस ना ले सकें गुंडे-मवाली और वांछित-वारंटी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईपीएस अंशिका वर्मा एक्शनमोड में हैं। थोक भाव विवेचनाओं की पेंडेंसी पे लेडी सिंघम ने जिम्मेदारों की खूब क्लॉस ली। सप्ताहभर के भीतर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। बुधवार को बरेली की एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मीरगंज थाने का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थायें परखीं। एसपी बोलीं कि क्राइम कण्ट्रोल कागजों में चलने वाला नहीं है। रात्रि गस्त व पुलिस पेट्रोलिंग लगातार पूर्ण सतर्कता व जिम्मेदारी से हो। एचएस रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर समेत कई अहम अभिलेख चेक कर सीओ अंजनी कुमार तथा थानेदार पीआर सिंह को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि ऑपरेशन वज्रपात के तहत प्रभावी एक्शन हो। कड़े लहजे में एसपी अंशिका बोलीं कि गुंडे, मवाली और वांछित, वारंटी खुली हवा में सांस ना ले सकें। वांछित व वारंटी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। एचएस सत्यापन कार्रवाई से लेकर साइबर क्राइम की स्थिति जानी। न्यायालय सम्बंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही को कहा। थाना परिसर में चल रहे बैरक, विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी आदि बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिये। ओआर के दौरान आईपीएस अंशिका वर्मा ने 114 विवेचनायें पेंडिंग होने पे जिम्मेदारों की खूब क्लॉस ली। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण को सप्ताहभर की मोहलत दी है। माना जा रहा है कि निर्देशों का अनुपालन ना होने पे लापरवाह कार्रवाई के जद में आ सकते हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp