Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नैनीताल हाईवे पर डम्पर से टकराने के बाद आग का गोला बनी आर्टिका कार, 8 की मौत ! आधी रात हुए दर्दनाक रोड एक्सीडेंट से बरेली से बहेड़ी तक पसरा मातम ! आईजी और कप्तान पहुंचे भोजीपुरा

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। नैनीताल हाईवे पर डम्पर व आर्टिका कार की आमने सामने हुई भीषण टक्कर के बाद कार आग का गोला बन गयी। शनिवार आधी रात हुए इस दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। यूपी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बरेली के भोजीपुरा थाने से कुछ दूर दभौरा खंजनपुर गांव के पास बरेली शहर की तरफ से आ रही आर्टिका कार किसी तरह असंतुलित हो विपरीत दिशा में जा पहुंची। इसके चलते कार बहेड़ी की दिशा से आ रहे डम्पर से टकरा गयी। जोरदार भिड़ंत के साथ ही तेज धमाके के बीच दोनों वाहन आग की लपटों से घिर गए। खासकर आर्टिका कार आग का गोला बन गयी। ड्राइवर व बच्चा समेत कार सवार आठ लोगों की इस घटना में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही देर रात आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास के बीच कार से राख में तब्दील शव निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। यूपी पुलिस के मुताबिक, शुरुआती छानबीन में पता चला है कि आर्टिका कार सवार लोग बरेली शहर से शादी समारोह अटेंड कर बहेड़ी की ओर जा रहे थे। आर्टिका कार बहेड़ी निवासी किराना व्यापारी सुमित गुप्ता की बतायी जा रही है। पता चला है कि सुमित गुप्ता ने अपने परिचित फुरकान के मांगने पर समारोह में जाने को अपनी गाड़ी दी। हालांकि अभी पड़ताल जारी है। आईजी, एसएसपी ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी घटना के संदर्भ में जानकारी हासिल की। लोगों ने अफसरों को बताया कि सेंट्रल लॉक होने के चलते कार नहीं खुल सकी। एडीजी पीसी मीना के साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से हादसे को लेकर जानकारी ली। फिलहाल, इस भीषण रोड एक्सीडेंट में आठ की मौत को लेकर गहनता के साथ पड़ताल जारी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp