Thursday, 05-12-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीएम बदायूँ निधि श्रीवास्तव तथा एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव द्वारा मिनी कुंभ के रुप में विख्यात ककोड़ा मेला का विधिवत् पूजा अर्चन व गंगा पूजन के बाद शुभारम्भ किया गया।*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जिलाधिकारी बदायूँ  निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह  तथा जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव द्वारा गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से विख्यात प्रसिद्ध ककोड़ा मेला का विधिवत् पूजा अर्चन व गंगा पूजन के बाद शुभारम्भ किया गया। मेले में ककोड़ा देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के बाद मेला औपचारिक रूप से प्रारम्भ  ककोड़ा मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधि0गण द्वारा मेले परिसर स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि मेले में मार्गों का निर्माण इस तरीके से कराए कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या /वाधा उत्पन्न न हो । मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगवाने तथा चलाने की प्रकिया की जायेगी, जिससे अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि/निगरानी रखी जा सके तथा मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । साफ सफाई करने के लिए पंचायत राज अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया गया। इस दौरान सीडीओ बदायूँ,एडीएम-ई, एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधि0गण तथा क्षेत्राधिकारी उझानी,थाना प्रभारी कादरचौक/सिंकदरपुर वेस्ट कासगंज व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

whatsapp whatsapp