नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एक्शनमोड में एडीजी : यूपी पुलिस का अब एक ही फंडा ! हुड़दंगियों पर चलेगा कानूनी डंडा ! अराजक तत्वों का स्वागत होगा थानों की हवालातों में : एडीजी पीसी मीना

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना मंगलवार को एक्शनमोड में नजर आये। होली, रमजान माह, लोस चुनाव की तैयारियों, क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नौ जिलों की समीक्षा की। जोन पुलिस प्रमुख ने जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अराजक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई में औपचारिकता ना बरती जाए। बाकायदा जानकारी हासिल कर वास्तविक अराजक तत्वों पर एक्शन लिया जाए। एडीजी ने दो टूक कहा है कि होली की आड़ में हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों का स्वागत थानों की हवालातों में कानूनी डंडे से होगा। उन्होंने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि होली से पहले किसी भी प्रकार के विवाद के बारे में विधिवत जानकारी कर कठोर कार्रवाई की जाए। पीस कमेटी की बैठकें सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित ना रहें। कई जिलों में हालिया घटनाओं के बीच एडीजी बोले कि कागजों में गस्त का खेल नहीं चलेगा। हवा हवाई पेट्रोलिंग करने से भी जिम्मेदार बाज आ जायें। स्थान व समय बदल कर फुट पेट्रोलिंग हो। फुट पेट्रोलिंग के नाम पर औपचारिकता ना दिखाई जाए। थानेदार, सर्किल ऑफिसर, एडिशनल एसपी और कप्तान नियमित फुट पेट्रोलिंग करें। संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही मुख्य बाजारों पर खासी फोकस हो। अलग-अलग थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग होनी चाहिए। गूगल मीट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए एडीजी ने कहा है कि वर्दी वाली अबलाओं को आधी आबादी की सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा फील्ड में तैनात किया जाए। एडीजी ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिम्मेदारों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के दिशा निर्देशों को भी मातहतों से साझा करते हुए एडीजी ने कहा है कि डीजीपी के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हो। लोकसभा चुनाव से पहले अराजक तत्व सलाखों के पीछे नजर आयें। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी पीलीभीत अवनीश पाण्डेय , एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी समेत अन्य जिम्मेदारों को एडीजी ने दिशा निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp