Saturday, 27-07-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जेल में सुरंग : एसपी सिटी एस्कॉर्ट में सालों से तैनात सिपाही का जरायम की दुनिया के खलनायकों से निकला गठजोड़ ! जुआरियों, सटोरियों से काली रिश्वत लेने के आरोप में आरक्षी नागेंद्र सिंह सस्पेंड ! टाइगर की गोपनीय रिपोर्ट पर कमांडर की गिरी गाज

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पुलिस महकमे से जुड़े घटनाक्रम ने जेल में सुरंग जैसी कहावत चरितार्थ कर दी है। करीब सात साल से एसपी सिटी की एस्कॉर्ट में तैनात सिपाही का अपराधियों से गठजोड़ निकला। खुद एसपी सिटी ने पूरा खेल पकड़ लिया। टाइगर की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने भी लगे हाथ विभागीय कार्रवाई का हंटर चला दिया। जरायम की दुनिया के खलनायकों से याराना निभाने के साथ ही वर्दी की हनक दिखाकर अवैध धन उगाही करने के आरोपी सिपाही को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्रकरण उत्तर प्रदेश के बरेली शहर का है। बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी की एस्कॉर्ट में तैनात सिपाही नागेंद्र सिंह को पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने शहर कप्तान राहुल भाटी की गोपनीय रिपोर्ट पर बुधवार रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। देर रात एसपी सिटी आईपीएस राहुल भाटी ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि सिपाही नागेंद्र सिंह की जुआ, सट्टा जैसे गैर कानूनी धंधों में संलिप्त आपराधिक लोगों से गठजोड़ जैसी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कई बार सिपाही को समझाया भी गया कि आपराधिक लोगों से दोस्ती ना रखें। बाबजूद सिपाही हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि एसपी सिटी की एस्कॉर्ट में तैनात होने की हनक दिखा कर सटोरियों तथा जुआरियों से अवैध धन उगाही करने का सिपाही नागेंद्र सिंह का खेल शहर कप्तान आईपीएस राहुल भाटी ने खुद पकड़ लिया। एसपी सिटी ने इस गंभीर प्रकरण से त्वरित पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान को अवगत कराया। साथ ही सिपाही के खिलाफ कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट भी एसएसपी को दे दी। रक्षक से भक्षक बने वर्दी वाले के खिलाफ कप्तान ने रौद्र रूप अख्तियार करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है। एसपी सिटी आईपीएस राहुल भाटी ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि सिपाही नागेंद्र सिंह एसपी सिटी की एस्कॉर्ट ड्यूटी में साल 2016 से तैनात है। उन्होंने बताया कि शासन की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी के तहत ये एक्शन लिया गया है। अवैध खनन से सम्बंधित मामले में कुछ दिनों पहले ही कप्तान ने चौकी इंचार्ज बभिया समेत अन्य वर्दी वालों को सस्पेंड किया था। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp