होली और लोस चुनाव को लेकर फुल एक्शनमोड में आईएएस रविंद्र कुमार व आईपीएस सुशील घुले ! गड़बड़ी करने की कोशिश पर कानूनी हंटर चलाकर ऐसा रगड़ेंगे कि खुराफाती तत्वों की सात पुस्तें याद रखेंगी : डीएम रविंद्र कुमार
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली, लोकसभा चुनाव में किसी भी अराजक तत्व ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो कानूनी हंटर चलाकर ऐसा रगड़ेंगे कि सात पुस्तें याद रखेंगी। यूपी के बरेली जनपद के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दो टूक कहा है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरी सख्ती से निभाने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। कोई कितना भी बड़ा सूरमा क्यों न हो। कानून सभी पर समानता से लागू होगा। नियमों को ठेंगा दिखाने पर प्रशासन के एक्शन के चाबुक से कोई बच नहीं सकेगा। होली व चुनावी बेला के बीच कलेक्टर तथा कप्तान लगातार फील्ड का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फरीदपुर क्षेत्र के विजिट पर रहेंगे। अभी तक बहेड़ी व मीरगंज तहसील क्षेत्र का डीएम कप्तान विजिट कर चुके हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के दोनों जिम्मेदार अफसर होली त्योहार सकुशल निपटाने को आम जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी इलेक्शन हो, इसके लिए किसी स्तर पर बरेली डीएम लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। इस दिशा में अब तक तीन लापरवाह अफसरों पर डीएम रविंद्र कुमार के एक्शन का हंटर चल चुका है। तीनों पर डीएम ने सीधे एफआईआर दर्ज करायी है। शुक्रवार को डीएम ने विकास भवन में अफसरों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन न होने के बाबत सर्टिफिकेट मांगा है। एक बार फिर डीएम ने दोहराया कि किसी स्तर पर लापरवाही कदापि सहन नहीं होगी। डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई होगी। आईपीसी समेत अन्य प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कहा है कि फील्ड विजिट के दौरान यदि कोई कमियां सामने आ रही हैं, तो उन्हें दूर कराने का काम किया जा रहा है। इस बीच, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने होली पर निकलने वाली रामबारात की सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत खाका खींचा है। खुराफाती तत्वों को चिन्हित किया गया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।