Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू एडवोकेट ने एक और मुकदमे में पैरवी कर छह लोगों को कराया बरी

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें दिनांक 09/ 03/2022 को थाना सिविल लाइन बदायूं में एक रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसमें तत्कालीन उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली राजकीय वाहन संख्या यूपी 24 AG 0374 से जिला निर्वाचन कार्यालय बदायू से मतगणना स्थल मंडी समिति बदायूं जा रही थी वहां सामने दो वाहनों को खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई तथा जबरदस्ती गेट खोलने लगे तथा अभर्द्रता की गई उक्त प्रकरण में विवेचना के उपरांत विधायक आशुतोष मौर्या व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव व हिमांशु यादव विधायक समाजवादी पार्टी व रचित गुप्ता व कैप्टन अर्जुन सिंह व काज़ी रिजवान के विरुद्ध न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं में आरोप पत्र दाखिल किया गया था न्यायालय में उपरोक्त लोगों के खिलाफ आरोप विरचित होने के बाद न्यायालय में विचरण हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू एडवोकेट व पूर्व डी० जी० सी० क्रिमिनल मुकेश यादव एडवोकेट व धर्मेंद्र यादव एडवोकेट की दलीलें सुनने के बाद उपरोक्त उन सभी 6 लोगों को उक्त वाद से आज दिनांक 05/06/2024 को न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं द्वारा बरी कर दिया गया तथा विवेचक द्वारा विवेचना में लापरवाही करने तथा गलत आरोप पत्र प्रेषित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा गया बरी होने के बाद सभी लोगों ने रोशन यासीन उर्फ गुड्डू एडवोकेट को धन्यवाद दिया उन लोगों ने कहा कि जब तक ऐसे अधिवक्ता मौजूद हैं कोई कोई भी बेगुनाहों  सज़ा दिला नहीं सकता आपको बता दें इससे पहले भी रोशन यासीन उर्फ गुड्डू एडवोकेट कई 307 302 जैसे 

केसों में बा इज्जत बरी करा चुके हैं जिसकी वजह से जिले में लोग उनकी तारीफ करते नजर आते हैं।

whatsapp whatsapp