कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ चौथे चरण का चुनाव ! 56.35 प्रतिशत हुआ मतदान ! भीषण गर्मी में फील्ड में लगातार दौड़ते रहे अफसर ! सीतापुर व कन्नौज में आये छुटपुट मामले सामने
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए, इसके लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भीषण गर्मी में अफसर लगातार दौड़ते रहे। सोमवार को उत्तर प्रदेश में खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बहराइच और अकबरपुर समेत 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। पैरामिलिट्री व पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी तेरह लोकसभा सीटों पर 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सीतापुर, कन्नौज सहित कुछ स्थानों पर छुटपुट मामले सामने आए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा सभी स्थानों का अपडेट लेते रहे। इस बीच, पुलिस व प्रशासनिक अफसर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहे। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह ने शाहजहांपुर जनपद के तमाम मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का जायजा लिया। इसी तरह लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब और आईजी लखनऊ रेंज तरुण गावा ने हरदोई जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में शाहजहांपुर डीएम उमेश प्रताप सिंह तथा पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा भी पूरी तरह फील्ड में मुस्तैद रहे। डीएम व कप्तान पल पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सम्बंधित जिम्मेदारों को दिशा निर्देश देते रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।