कड़ाके की पड़ रही सर्दी को देखते हुए SDM प्रेमपाल सिंह गौशाला का किया निरीक्षण।
आपको बतादे कि इस समय बहुत ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में गौशालाओं में गौवंशीय पशुओ को सर्दी से बचाव के लिए क्या व्यवस्था है इसका निरीक्षण करने के लिए आज सहसवान उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह सहसवान ब्लॉक के गॉव खैरपुर खैराती की गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि एक गाय बीमार पायी गयी उसके बारे में जब गौशाला के केयर टेकर से बार्ता की तो बताया कि गाय को पशु चिकित्सक प्रतिदिन उपचार करने आ रहे हैं।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने गर्माहट के लिए देखा कि क्या व्यवस्था है तो वहां अलाव व हेलोजन लाइट की व्यवस्था दुरुस्त मिली। और गौवंश पशुओ को खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था गौशाला के पास ही मिली। गौशाल के चारो तरफ से सर्द हवा ने आये तिरपाल भी लगी हुई थी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सहसवान के अध्यक्ष व हल्का क्षेत्र लेखपाल ज्ञानेंद्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।