Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भू माफियाओं व टॉपटेन अपराधियों पर हो कठोर एक्शन ! महिला सम्बन्धी मामलों में वांछित अभियुक्त न ले सकें खुली हवा में सांस : डीआईजी जोगेंद्र कुमार

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी / जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आज झांसी परिक्षेत्र की क्राइम मीटिंग में यूपी के झाँसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को कड़े तेवर दिखाए। रेंज पुलिस प्रमुख ने क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर के खास मुद्दों को लेकर जनपदवार समीक्षा की। डीआईजी ने कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी प्रभावी कार्य योजना बनायें ताकि आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था पूरी तरह बेहतर रहे। प्रदेश शासन की ओर से महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज चार को शत प्रतिशत सफल बनायें। शारदीय नवरात्र को ध्यान में रखते हुए दुर्गा प्रतिमाओं व पण्डालों की सुरक्षा में पीआरवी को भी तैनात करें। जिलों की एएस चेक टीम के जरिये ज्यादातर दुर्गा पण्डालों की चेकिंग हो। शक्ति दीदी अभियान के तहत व्हाटसएप ग्रुप बनाये जायें। आईपीएस जोगेंद्र कुमार बोले कि महिला अपराधों में जीरो टॉलरेंस नीति के अन्तर्गत 14 से 24 अक्टूबर तक विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4 चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन महिलाओं से सम्बन्धित घटित होने वाले अपराधों का पूरा ब्यौरा तलब किया जा रहा है। इस तरह के अपराधियों पर कार्यवाही की समीक्षा भी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर लखनऊ से की जा रही है। ऐसे में महिला संबंधी मामलों में वांछित अपराधी खुली हवा में सांस न लेने पायें। रेंज मुखिया ने जालौन, ललितपुर में महिला सम्बंधित मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। संगीन अपराधों लूट, डकैती, हत्या, नकबजनी, पॉक्सो, शीलभंग, रेप आदि के अभियोगों की विस्तृत समीक्षा कर रेंज सुप्रीमों ने इन मामलों की लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के साथ ही लम्बित एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर विवेचनाओं का निस्तारण करने, अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भू माफियाओं, टॉपटेन अपराधियों, संगठित गिरोहबंद अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, तस्करों पर शिकंजा कसने व ऑपरेशन क्लीन के तहत विभिन्न थानों पर लंबित मालों का समय रहते निस्तारण करने, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर खास चौकसी बरतने, अवैध शराब, अवैध हथियार और प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए हैं। भूमि संबंधी मामले कतई न लटकाये जायें। एसएसपी झांसी राजेश एस, जालौन कप्तान डॉ इराज रजा, ललितपुर कप्तान मुश्ताक क्राइम मीटिंग में मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp