नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कुंवरगांव थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी ने पकडा

विनावर में खनन करने वाली ट्राली से युवक की मौत होने के बाद खनन अधिकारी ने दिखाई सख्ती

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं :-

जनपद के कुछ थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जमकर काफी लम्बे समय से चल रहा है जहां कथित तौर पर कुछ खनन माफिया अपने रसूख और कुछ छुटभैया नेताओं के दम पर दिन-दहाड़े खुलेआम धड़ल्ले से अवैध खनन कर अपनी और अपने चहेतों की जेबें गर्म कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार,खनन विभाग से मिट्टी की परमीशन के नाम पर जनपद में मिट्टी का यह अवैध कारोबार जमकर चल रहा है,पहले तो किसान के लिए फावड़े से मिट्टी उठाने के वहाने से,

यह माफिया विभाग के लोगों से मिलीभगत करके परमीशन ले लेते हैं,फिर अपना धंधा क्षेत्र में शुरू करके  खेतों से मिट्टी उठाकर उसे 800 से 1000 रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से तक बेच लेते हैं, बताया जाता है कि इस अवैध धंधे में इन माफियायों ने कुछ नाबालिग भी शामिल कर रखे हैं जो कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही इन खनन करने वाले ट्रैक्टरों को चलाते हैं जिनसे कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है,बिनावर में चारपाई पर सो रहे एक युवक की मिट्टी की ट्राली से दबकर मौत हो जाने के बाद सोमवार को खनन अधिकारी ने सख्ती दिखाई जहां खनन अधिकारी ने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया भांसी के जंगल में छापा मारकर मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए और थाने में खड़ा करा दिया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है,मिली जानकारी के अनुसार थाने में बंद यह दोनों ट्रेक्टर लम्बे समय से इस अवैध खनन के धंधे में संलिप्त थे ।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp