कुंवरगांव थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी ने पकडा
जे.आई.न्यूज/बदायूं :-
जनपद के कुछ थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जमकर काफी लम्बे समय से चल रहा है जहां कथित तौर पर कुछ खनन माफिया अपने रसूख और कुछ छुटभैया नेताओं के दम पर दिन-दहाड़े खुलेआम धड़ल्ले से अवैध खनन कर अपनी और अपने चहेतों की जेबें गर्म कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार,खनन विभाग से मिट्टी की परमीशन के नाम पर जनपद में मिट्टी का यह अवैध कारोबार जमकर चल रहा है,पहले तो किसान के लिए फावड़े से मिट्टी उठाने के वहाने से,
यह माफिया विभाग के लोगों से मिलीभगत करके परमीशन ले लेते हैं,फिर अपना धंधा क्षेत्र में शुरू करके खेतों से मिट्टी उठाकर उसे 800 से 1000 रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से तक बेच लेते हैं, बताया जाता है कि इस अवैध धंधे में इन माफियायों ने कुछ नाबालिग भी शामिल कर रखे हैं जो कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही इन खनन करने वाले ट्रैक्टरों को चलाते हैं जिनसे कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है,बिनावर में चारपाई पर सो रहे एक युवक की मिट्टी की ट्राली से दबकर मौत हो जाने के बाद सोमवार को खनन अधिकारी ने सख्ती दिखाई जहां खनन अधिकारी ने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया भांसी के जंगल में छापा मारकर मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए और थाने में खड़ा करा दिया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है,मिली जानकारी के अनुसार थाने में बंद यह दोनों ट्रेक्टर लम्बे समय से इस अवैध खनन के धंधे में संलिप्त थे ।