Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बड़ी ईदगाह नगर व क्षेत्र की सभी ईदगाह में बड़े ही अकीदतमंद के साथ अदा की गई ईद उल-अज़हा (बकरा ईद) की नमाज़

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज नगर सहसवान की बड़ी ईदगाह तथा क्षेत्र के सभी गांव में बड़े ही अकीदतमंद व खुश गवार माहौल में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई सहसवान की बड़ी ईदगाह दरगाह मीरा साहब वली पर नमाज 7:30 बजे पेशे इमाम ईदगाह सैयद रुबैद साहब ने अदा काराई वही शाहबाजपुर में जमा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज 8:00 बजे इमाम कारी खलीक उर रहमान ने बड़े ही अकीदतमंद के साथ अदा कराई आपको बता दें नगर की बड़ी ईदगाह में नगर पालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां व हैदर मियां तथा हजारों की तादाद में लोग समय से पहले ही ईदगाह में पहुंच चुके थे ठीक 7:30 इमाम साहब ने नमाज अदा कराई और नमाज के बाद दुआ में मुल्क की सलामती के लिए हजारों हाथ एक साथ उठे और दुआ की गई आपको बता दें ईदगाह   के पास नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने पहले से ही  साफ-सफाई के निर्देश दे दिए थे कहीं भी किसी भी मस्जिद ईदगाह के पास गंदगी ना रहने पाए और सुबह से ही साफ-सफाई व चूना डलवाया गया था ईदगाह के मुख्य गेट के सामने नगर पालिका के सौजन्य से एक स्थाई अतिथि कैंप भी लगाया गया था जहां लोगों की बैठने की व्यवस्था थी वहीं दावत-ई-इस्लामी की तरफ से नमाजियों के लिए पानी की बोतलें तथा पानी के गिलास तथा पाउच की उचित व्यवस्था की गई थी तथा बहुत ही खूबसूरत कैंप लगाया गया था नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।

whatsapp whatsapp