Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

6 महीने के अंदर 9 वीं हत्या : कातिल तक पहुंचने को एडीजी व आईजी से लेकर कप्तान ने छानी खेतों की खाक ! साइको सीरियल किलर की तलाश तेज ! थानों - थानों में बैठकों का दौर जारी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली में एक और महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार को गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा मिला। एक ही तरह से एक के बाद एक ताबड़तोड़ हत्याओं से बहेड़ी व मीरगंज सर्किल थर्राया हुआ है। बरेली जिले में 6 महीने के भीतर अब तक 9 हत्याएं होने की सनसनीखेज घटनाओं के बीच आला अफसरों ने सोमवार को गांवों व थानों से लेकर खेतों की खाक छानी। घटनाओं को अंजाम देने के पीछे साइको सीरियल किलर का हाथ होने की आशंका के चलते ड्रोन से कातिल व क्लू की तलाश की गयी। हालांकि पुलिस टीम अभी कातिल की गर्दन तक नहीं पहुंच पायी है। मीरगंज सर्किल के शाही और बहेड़ी सर्किल के शीशगढ़ इलाके में करीब छह माह के अंदर रविवार को हत्या की नवीं घटना को अंजाम दिया गया। ताबड़तोड़ हत्याओं की इन घटनाओं से अब बरेली के ग्रामीण अंचल की महिलाओं में भी खौफ पैदा होने लगा है। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह व सीओ डॉ तेजवीर सिंह के साथ सोमवार को एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह मौके पर पहुंचे। एडीजी व आईजी जैसे आला अफसरों ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करने के साथ ही घंटों खेतों की खाक छानी, ताकि कातिल तक पहुंचने को कोई सुराग हाथ लग सके। हालांकि अभी तक इस तरह का कोई क्लू पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है, जिससे कातिल तक पहुंचा जा सके। अफसरों ने गांवों में जाकर ग्रामीणों से भी वार्ता की। ग्रामीण खासकर किसानों से अपील की गई है कि खेतों या फिर उसके आसपास अथवा सूनसान रास्तों पर किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। इसी के साथ अफसरों ने थानों में भी मीटिंग कर ताबड़तोड़ हत्याओं के खुलासे में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की ग्रामीणों से अपील की है। अफसरों ने हत्या की घटनाओं के खुलासे में लगीं पुलिस टीमों को कई बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया है कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात करने के साथ ही खुफिया टीमें भी सक्रिय की गयी हैं।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp