अमन चैन के साथ मनायें बकरीद का त्योहार,खुराफातियों पर है पैनी नजर :कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह

कुंवरगांव/बदायूं : जे.आई.न्यूज़: - शनिवार को बकरीद के त्योहार के मद्देनजर कुंवरगांव पुलिस पूरी तरह अलर्ट है कहीं कोई अनहोनी न होने पाये इसके लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
वहीं मुस्लिम समाज के लोग बकरीद पर होने वाली पशुओं की कुर्बानी की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है स्थानीय पुलिस का कहना है कि
कहीं भी खुले मैदान में पशुओं की कुर्बानी नहीं करने दी जाएगी कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं की जाएगी ।इसी के चलते कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव लाही और बनेई में फ्लेग मार्च निकाला और सभी ग्रामीणों से बकरीद का त्योहार अमन चैन के साथ मनाने की अपील की ।ईद की नमाज को मदरसा में पढ़ा जाए कहीं रोड पर नमाज अदा नहीं की जाएगी कहीं भी नई परंपरा नहीं डाली जाए ऐसा करने पर पुलिस प्रशासन खुराफातियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा ।उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।थाना प्रभारी ने कहा कि सभी क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम समाज के सभी लोग आपस में भाई चारा कायम रखे । पुलिस हमेशा जनता के साथ है इस मौके पर एसआई लोकेंद्र सिंह, वीर सिंह , कमलेश सिंह, सोवीर सिंह सिपाही रोहित राठी सहित अन्य थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी