जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा माह नवम्बर, 2024 के अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई ।*
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें दिनांक 19-12-2024 को जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट बदायूँ स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में माह नवम्बर, 2024 के अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में निर्देशित किया गया कि गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाये तथा आपरेशन कन्विकशन के तहत गम्भीर वादों को चिन्हित कर शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराया जाये । साथ ही यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों को शत-प्रतिशत परिक्षित कराया जाये तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। इस गोष्ठी में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला शासकीय अधिवक्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।