नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

इस्लामनगर में 18 मई से शुरू होने जा रहा उर्स,लगने लगी दुकानें

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें इस्लामनगर कस्बा के बिसौली रोड स्थित हजरत शाह सदरूद्दीन रहमातुल्ला अलैह की दरगाह पर 16 मई से शुरू होने जा रहे उर्स को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। यह उर्स मेला 16 मई से शुरू होगा और 28 मई तक चलेगा। इसके साथ ही उर्स में 20 मई से 24 मई तक ऑल इंडिया दंगल होगा। जिसमें दिल्ली आगरा बरेली समेत कई बड़े शहरों से पहलवान इस दंगल मे कुस्ती लड़ने आते है। उर्स को लेकर मेले में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार अपनी दुकान लेकर पहुंचने लगे हैं। नगर के बिसौली रोड स्थित हजरत शाह सदरूद्दीन रहमातुल्ला अलैह की काफी पुरानी दरगाह है। यहां हर साल उर्स के मौके पर विशाल मेला लगता है। उर्स मेला देखने नगर व देहात क्षेत्र से काफी संख्या में लोग आते है। उर्स इंतजामिया कमेटी ने बताया कि इस उर्स में प्रदेश भर से कुस्ती पहलवान व सर्कस,झूला, कब्बाल आते है। हजारों जायरीन माथा टेकने आते हैं। उर्स मेले को लेकर दरगाह के आस पास साफ सफाई का काम चल रहा है। इसमें सैकड़ों की संख्या में बाहर से आकर लोग अपनी दुकानें लगते हैं। इस बार उर्स शुरु होने की तारीख लोगों को पता चलते ही पिछले कई दिनों से काफी संख्या में दुकानदार सामान लेकर पहुंच गए हैं। मजार के आसपास दुकानें लगने लगी है। कई खेल तमाशे भी लगने लगे हैं। इस मौके पर मेला इंचार्ज गफ्फार सिद्दीकी,असलम भाई,वाहिद सिद्दीकी,साहिद खान,राशिद कुरेशी,डॉक्टर अफरोज,महबूब खान,गुड्डू सैफी,असलम मालिक, नईम शास्त्री,फिरोज,दंगल इंचार्ज शाहिद पहलवान,खलील सैफी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp