नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

होली-ईद को लेकर बरेली में हाईलेवल मीटिंग : एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी और डीएम-कप्तान बोले बदअमनी फैलाने वालों का होगा बुरा हश्र ! दो दंगों की मार झेल चुके बरेली वासियों की गंगा जमुनी तहजीब की हुई सराहना

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सांप्रदायिक नजरिये से अतिसंवेदनशील बरेली जनपद में रमजान, होली, नवरात्रि, ईद और रामनवमी त्योहार अमन चैन के माहौल में सम्पन्न हों, इसके लिए योगी सरकार के अफसरान एक्टिवमोड में हैं। मंगलवार को एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन बरेली में हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग के माध्यम से अराजक तत्वों को साफ साफ मैसेज दिया गया है कि त्योहारों पे बदअमनी फैलाने का जरा भी प्रयास किया तो फिर हश्र बुरा होगा। आला अफसरों के कुशल मार्गदर्शन में डीएम-कप्तान ने विभिन्न इवेंट्स सकुशल निपटाने को बड़ी प्लानिंग की है। डीएम ने जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 0581 2422202, 2428180 जारी किया है। एसएसपी बरेली ने बड़ी सुरक्षा पॉलिसी तैयार की है। बरेली की 2, 800 होलिकायें पाँच सदस्यीय होलिका सुरक्षा समिति के हवाले होंगी। 24 घंटे पहले सभी अतिसंवेदनशील, संवेदनशील होलिकायें पुलिस के कड़े पहरे में होंगी। जुलूसों के शुरू होने से लेकर जुलूसों की समाप्ति तक यूपी पुलिस के साथ अब दस सदस्यीय वॉलिंटियर्स टीम रहेगी। ये जुलूस सुरक्षा समिति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभायेगी। मिश्रित आबादी इलाकों तथा मुख्य धार्मिक स्थलों के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों की जिम्मेदारी तय करते हुए दस दस लोगों की सुरक्षा समिति बनाई गयी है। खाकी साथी हेल्पलाइन पे समाज के अच्छे भले लोग अपने सुझाव कभी भी साझा कर सकते हैं, ऐसी सकारात्मक व्यवस्था एसएसपी ने की है। योगी सरकार के निर्देश के अनुपालन में प्रदेशभर में संगम के पवित्र गंगाजल के वितरण का अभियान भी आज से शुरू किया गया। पुलिस कर्मियों, मीडिया जनों के अलावा समाज के विभिन्न वर्ग के ऐसे लोग जो महाकुम्भ में ना जा सके। संगम स्नान नहीं कर सके, उन तक सिस्टम की ओर से प्रदेश सरकार गंगा जल भिजवा रही है। समूचे यूपी में गंगा जल वितरण अभियान के परिप्रेक्ष्य में बरेली में भी पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अफसरों ने गंगा जल वितरित किया। सभी अफसरों ने जुमे के दिन होली त्योहार होने पर नमाज अदा करने की टाइमिंग चेंज करने पे मुस्लिम समाज का और जुमे की नमाज के चलते जुलूस टाइमिंग परिवर्तित करने पर हिन्दू समाज का आभार जताते हुए कहा है कि गंगा जमुनी तहजीब की दिशा में ये सार्थक पहल है। अफसरों ने कहा है कि डीजे पे सौहार्द बिगाड़ने वाले गाने ना बजें। जुलूस रुट वाले घरों की छतों पे ईंट पत्थर चेकिंग करा ली जाए। ड्रोन से निगरानी हो। एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी ट्रेफिक अकमल खान, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एएसपी देवेंद्र कुमार समेत अन्य अफसरान मीटिंग में मौजूद रहे।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp