करोड़ों की जमीन विवाद में भारत समाचार रिपोर्टर अवनीश दीक्षित गिरफ्तार ! आनन फानन कमिश्नरेट पुलिस ने भेजा जेल ! भारत समाचार ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज़)। यूपी पुलिस ने भारत समाचार न्यूज चैनल के कानपुर रिपोर्टर अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। करोड़ों की जमीन कब्जाने के विवाद में कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने ये एक्शन लिया है। अवनीश दीक्षित की गिरफ्तारी पर भारत समाचार ने बड़े सवाल उठाये हैं। स्थानीय जिम्मेदारों पर शासन को गुमराह करने जैसे आरोप भारत समाचार की ओर से लग रहे हैं। भारत समाचार के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, लेखपाल की ओर से अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गयी, जिसमें आपराधिक मामला नहीं बना तो डकैती का मुकदमा लिख दिया गया। जिस मामले में रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया, अवनीश उस मामले की कवरेज में गए हुए थे। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके अवनीश दीक्षित को रातोंरात पुलिस ने उठाया और आनन फानन जेल भेज दिया। कानपुर के विभिन्न पत्रकार संगठनों ने अवनीश दीक्षित को जेल भेजने की निंदा की है। राज्य पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जमीन कब्जाने की शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस की ओर से एक्शन लिया गया है। तथ्यों के आधार पर ही दोनों एफआईआर दर्ज हुई हैं। राज्य पुलिस ने कहा है कि अवनीश दीक्षित पर कई और भी मामले दर्ज हैं। उधर, कानपुर के मीडिया कर्मियों ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि पत्रकारों की आवाज दबाने का प्रयास हो रहा है। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा ने भी अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की निंदा की है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।