यूपी के बरेली में बड़ी घटना : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 महिलाओं की मौत ! सीओ-एसएचओ समेत 6 पर गिरी गाज ! सीएम ने दिए दोषियों पर कड़े एक्शन के निर्देश ! फिरोजाबाद कांड भूला सिस्टम
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। फिरोजाबाद कांड से सबक ना लेने के चलते यूपी में फिर बड़ी घटना हो गयी। बरेली जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। आँवला तहसील अंतर्गत सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव में बुधवार को हुए विस्फोट में तबस्सुम, रूखसाना सहित 3 महिलाओं की मौत हो गयी। कई घायल हैं। कुछ घर धमाके में जमींदोज हुए हैं। सिस्टम की घनघोर लापरवाही के कारण हुयी घटना को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जतायी है। सीएम योगी, प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दोषियों पर सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस, एसडीआरएफ टीमें बचाव राहत कार्य में जुटायी गयीं। दरअसल, सिरौली कस्बा निवासी नासिर शाह के घर 21 सितम्बर को पटाखों में आग लगने की घटना घटित हुई। इस घटना के कारण नासिर शाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की संयुक्त रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गयी। स्थानीय जिम्मेदारों ने नासिर शाह पर कागजी एक्शन जारी रखा। कप्तान ने विस्फोटक लाइसेंस होल्डर्स सत्यापन अभियान शुरू कराया लेकिन स्थानीय जिम्मेदारों ने इस अभियान में भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई। पुलिस प्रशासन नासिर शाह को कागजों में तलाश करता रहा और उसने अपना नया ठिकाना बनाया कल्याणपुर।
अपने भाई नाजिम उर्फ नाजिर शाह की ससुराल कल्याणपुर गाँव में नासिरशाह बेखौफ पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहा था। लेकिन सिस्टम में बैठे मुख्य जिम्मेदार तहसील प्रशासन, इलाकाई एसडीएम, सीओ, थानेदार, अग्निशमन विभाग, खुफिया इकाई तक को भनक ना लग सकी ? घटना के बाबत एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने तत्काल एक्शन लेते हुए सीओ, एसएचओ, चौकी इंचार्ज समेत 6 वर्दी वालों के खिलाफ कार्रवाई का हंटर चला दिया है। एसएचओ सिरौली को लाइन हाजिर कर चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। प्रयागराज सिंह को सिरौली का नया थानेदार नियुक्त किया गया है। नासिर शाह प्रकरण में शिथिल पर्यवेक्षण के चलते सीओ की प्रारंभिक जांच के आदेश हुए हैं। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच लोगों की जानें चली गयीं थीं। फिरोजाबाद कांड के बाद समूचे यूपी में सख्त एक्शन लेने, सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। दो दिन पहले ही सीएम वीसी में मिले निर्देशों तक का क्षेत्रीय जिम्मेदारों ने अनुपालन नहीं किया, जिसके चलते कप्तान ने लापरवाहों पर कार्रवाई का चाबुक चला दिया। सीएम के निर्देश पर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था में डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने मातहत जिम्मेदारों की टीम लगा दी है। साथ ही कल्याणपुर घटना के दृष्टिगत भविष्य में संभावित घटनाएं रोकने को हेल्पलाइन नंबर 0581 2422202 जारी किया है। एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि घटना के मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी को एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने पुलिस टीमें लगा दी हैं। एक भी दोषी कार्रवाई की जद से बच नहीं सकेगा। सभी पहलुओं पर गंभीरता से पड़ताल जारी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।