कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दुल्हन की तरह सजी कोतवाली सहसवान धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव*
*कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने दी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई*
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें इस बार सहसवान कोतवाली आक्रमण का केंद्र रही जिसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से दुल्हन की तरह सजाया गया कोतवाली का नजारा देखते ही बनता था लोग टोलियां बनाकर कोतवाली को देखने आ रहे थे वही मंदिर के सामने भजन संगीत की धुन पर सभी लोग मस्त दिखाई दिए आधी रात को श्री कृष्ण का जन्म हुआ आधी रात को वासुदेव टोकरी में श्री कृष्ण के श्री विग्रह को सिर पर रखकर गोपाल मंदिर लेकर आए। तथा पूरे सहसवान में सभी मोहोल्लो के राधा-कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।मोहोल्ला सैफुल्लागंज, गोपालगंज, कटरा, नवादा मोहल्ला पट्टी, नयागंज, स्थित राधाकृष्ण मंदिर में फूलों से कारागार के सात दरवाजे बनाए गए हैं। मंदिर में शाम को भजन के दौरान संगीत की धुनों से सभी भक्त सराबोर और नजर आए।