बदायूं उसहैत दिव्यांग बच्चों को शिक्षण में टीएलएम का प्रयोग अवश्य किया जाए-रजनीश
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि समेकित नोडल टीचर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन रजनीश कुमार पाठक ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को टीएलएम को प्रभावी बनाने समेकित शिक्षा ब्रेल कोड, पीडब्लूडी एक्ट 1995,संकेत भाषा,आदि संबंधित गतिविधि चार्ट तैयार किए गए तथा इसके प्रयोग पर विशेष बल दिया गया
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बोलते हुए प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की विशेष श्रंखला में प्रामष्तिकीय पक्षाघात एवं स्वालीनता के विषय पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र पाल ने मूक-बधिर बच्चों को शिक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को माड्युल एवं प्रशस्तिपत्र वितरण वरिष्ठ अध्यापक एनके पाठक एवं संगठन अध्यक्ष रामसेवक वर्मा द्वारा वितरितकराये गये।कार्यक्रम में कुलदीप गंगवार विपिन गुप्ता देवेश दुबे,रविकांत श्रीपाल तटविनोद कुमार, नवनीत सत्यम मिश्र, ग्रीश चंद्र आदि मौजूद रहे।