नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं उसहैत दिव्यांग बच्चों को शिक्षण में टीएलएम का प्रयोग अवश्य किया जाए-रजनीश

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि समेकित नोडल टीचर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन रजनीश कुमार पाठक ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को टीएलएम को प्रभावी बनाने समेकित शिक्षा ब्रेल कोड, पीडब्लूडी एक्ट 1995,संकेत भाषा,आदि संबंधित गतिविधि चार्ट तैयार किए गए तथा इसके प्रयोग  पर विशेष बल दिया गया

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बोलते हुए प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की विशेष श्रंखला में प्रामष्तिकीय पक्षाघात एवं स्वालीनता के विषय पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र पाल ने मूक-बधिर बच्चों को शिक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को माड्युल एवं प्रशस्तिपत्र वितरण वरिष्ठ अध्यापक एनके पाठक एवं संगठन अध्यक्ष रामसेवक वर्मा  द्वारा वितरितकराये गये।कार्यक्रम में कुलदीप गंगवार विपिन गुप्ता देवेश दुबे,रविकांत श्रीपाल तटविनोद कुमार, नवनीत सत्यम मिश्र, ग्रीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp