Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के बरेली और आगरा में कांग्रेस व सपा पर जबरदस्त हमलावर रहे पीएम मोदी : देश के लोगों का हक छीनने वाला है कांग्रेस का खतरनाक पंजा ! सपा के शहजादे की सरकार में यूपी में लगता था कर्फ्यू : नरेंद्र मोदी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बढ़ते सियासी पारे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के आगरा और बरेली से कांग्रेस व सपा पर गुरुवार को जबरदस्त सियासी हमले किये। चुनावी रैलियों में मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये खतरनाक पंजा देश के लोगों का हक छीनने वाला है। सुना है जनता की सम्पति पर कांग्रेस विरासत टैक्स लगाना चाहती है। आप लोगों की सम्पति की जांच कराने के उसके गंभीर इरादे हैं। इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें जब तक मोदी जिंदा है, देश के लोगों की सम्पति जांच जैसे पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा। हम आरक्षण का आपका अधिकार समाजवादी पार्टी व कांग्रेस को कभी छीनने नहीं देंगे, ये मोदी की गारंटी है। दो शहजादों की जोड़ी खतरनाक इरादे लेकर वोट माँगने निकली है। सपा के शहजादे की सरकार में यूपी में कर्फ्यू लगता था। मातायें और बहनें मंगलसूत्र, गहने पहनकर खुलेआम नहीं निकलती थीं। कांग्रेस के शहजादे एक्सरे मशीन लगाकर विदेशों की तर्ज पर स्त्रीधन मंगलसूत्र छीनने की बात करते हैं। प्रधानमंत्री बोले कि तुष्टीकरण की राजनीति पर आधारित दो शहजादों की दोस्ती ऐसी है कि दोनों मिलकर अपने भाषणों में तो ओबीसी ओबीसी करते हैं लेकिन पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता धर्मआधारित आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने को आपसे वोट मांग रहे हैं लेकिन हमें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि प्रदेशों में एससी एसटी, ओबीसी आरक्षण लूटने का जो खेल इन्होंने किया है, उस पर हमेशा के लिए हम ताला लगा सकें। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सब कुछ है। आप इनके लिए कोई मायने नहीं रखते। कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, आजमगढ़ में एक ही परिवार के लोगों को टिकट दिए गए हैं। इन्हें अपने परिवार के अलावा बाहर का कोई यादव टिकट देने को नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूत भारत के लिए और एससी, एसटी, ओबीसी व महिलाओं के हक के लिए हर बूथ पर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई चल रही है। मोदी बोले कि कल से देश में नया नारा चर्चा में है। हम सबके लिए ये नारा बेहद चिंता वाला नारा है। ये नारा है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी। बरेली के आंवला इलाके की चुनावी रैली में मोदी ने खासतौर पर रामलला की चर्चा की। बोले हमने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जगह ही नहीं तिथि व समय भी बताया। निमंत्रण भी दिया लेकिन कांग्रेस व सपा वालों ने ये निमंत्रण इसलिए ठुकरा दिया ताकि उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए। पीएम की रैली में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp