मतदान प्रतिशत बढ़ाने को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार लगातार प्रयासरत : बरेली में बम्पर जागरुकता प्रोग्राम ! गाँव गली से लेकर शिक्षा के मंदिर तक चल रहा अभियान
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकतंत्र के महापर्व पर बगैर परेशान हुए आसानी से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान प्रतिशत बढ़े। इस दिशा में बरेली डीएम रविंद्र कुमार खासी संजीदा नजर आ रहे हैं। मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रख जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माय बूथ ऐप जैसी सौगात पहले ही दे चुके हैं। माय बूथ ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार भी चल रहा है। आईएएस रविंद्र कुमार समाज के सभी जिम्मेदार वर्ग, संस्थाओं के साथ समन्वय बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की लगातार अपील कर रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत गांधी उद्यान में जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का भी जिलाधिकारी गत दिवस फीता काटकर शुभारंभ कर चुके हैं,ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। डीएम रविंद्र कुमार का ऐसा प्रयास है कि तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ सके। गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशन में कई शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपने मत का प्रयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करनी चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।