सहसवान में कुत्तों का आतंक एक ही दिन में चार बच्चों को बनाया निशाना दो बच्चे बदायूं रैफर*

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आजकल आवारा कुत्तों का नगर में आतंक मचाया हुआ है घटना आज सुबह नगर के मोहल्ला क़ाज़ी की है जहां घर के बाहर ही रास्ते से गुजर रहे बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया बच्चों की आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया लेकिन जब तक कुत्ते चार बच्चों को बुरी तरह घायल कर चुके थे घायल बच्चों को तुरंत ही सरकारी अस्पताल सहसवान ले जाया गया जहां से दो की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया गया घायल बच्चों में ज़ोहान पुत्र सैयद हिलाल अनवर व हसन पुत्र साजिद, फरान पुत्र इमरान आदि बच्चों को घायल कर दिया आपको बता दें नगर के चारों से लेकर गलियों में आजकल आवारा कुत्तों के झुंड के झुंड देखे जाते हैं जहां से बच्चों को तो क्या बड़ों को भी अकेले निकलना मुश्किल होता जारहा है।