सहसवान में पहुंचे किसानों के मसीहा व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संगठन विस्तार को लेकर की चर्चा
*संभल की घटना पर दिया राकेश टिकैत ने बड़ा बयान बोले सर्वे के बाद जिसकी हो उसको मिलनी चाहिए जगाह*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बदायूं से सहसवान पहुंचे जहां महेश्वरी भवन में उन्होंने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की किसानो की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती है एक तरफ उद्योगपतियों के कर्ज माफ करती है लेकिन किसानों की जमीनों को नीलाम करती है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा टिकैत ने कहा बदायूं में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है लेकिन नीलाम करने वाले और नीलामी की जमीन खरीदने वाले कान खोलकर सुन ले उन्हें किसी भी कीमत पर नीलामी की हुई जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा और कहा किसान की गेहूं की बुवाई का समय है लेकिन किसान डीएपी के लिए चक्कर लगा रहा है उसे खेत बोने के लिए डीएपी नहीं मिल पा रही है किसान यूनियन अगले महीने में प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संभल की घटना पर बोले लोगों को सर्वे करने देना चाहिए सर्वे के बाद जिसकी जगह हो उसे मिलनी चाहिए इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तथा पदाधिकारी गढ़ मौजूद रहे।