शाहजहाँपुर पहुंचे एडीजी रमित शर्मा ! होली, रमजान व ईद को लेकर की पुलिस तैयारियों की समीक्षा ! संवेदनशील लाट साहब जुलूस रुट की परखी सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। त्योहारों पे कहीं भी शांति व्यवस्था न बिगड़े। अतिसंवेदनशील जुलूसों व इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम हों। बदअमनी फैलाने वाले अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाए। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने ये सभी निर्देश रविवार को शाहजहाँपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पुलिस के जिम्मेदारों को दिए। डीएम-कप्तान संग बड़े लाट साहब जुलूस रुट का एडीजी ने दौरा किया। थाना कोतवाली, सदर बाजार क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की। संवेदनशीलता के नजरिये से एडीजी ने कई खास सुरक्षा टिप्स दिए। होली, रमजान तथा ईद उल फितर को लेकर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में समीक्षा बैठक करते हुए जिलेभर के थानेदारों, सर्किल ऑफिसरों, अपर पुलिस अधीक्षकों से लेकर डीआईजी राजेश एस से एडीजी ने बिंदुवार सुरक्षा व्यवस्था, लॉ-एंड-ऑर्डर सम्बंधी जानकारी ली। निर्देश दिए हैं कि त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन कर पूर्व सालों में हुए विवादों की मौजूदा स्थिति चेक करें। अब कोई विवाद सामने आयें तो समय रहते निस्तारित करें। 2,855 होलिका दहन स्थलों पे कोई समस्या ना आये। खुराफाती तत्वों पे एक्शन लें। कहीं नई परंपरा ना पड़े। जुलूस रूटों पे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो। होली के दिन प्रत्येक जुलूस के साथ बॉक्स फार्मेशन में पर्याप्त पुलिस बल हो। जुलूस रुट में रूफ टॉप ड्यूटी लगे। सिविल ड्रेस में फोर्स तैनात हो। विभिन्न आयोजनों, मंदिरों, मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस प्रबंध हो। इंटरनेट मीडिया की 24 घंटे निगरानी हो। यूपी 112 लगातार भ्रमणशील रहें। अवैध शराब का निर्माण, बिक्री, तस्करी बंद हो। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाते हुए कण्ट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाये। जिले भर में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायें। जो कैमरे खराब पड़े हैं, उन्हें चेंज करें या फिर नये लगवायें। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक अनुरूप रहे। रंजिशन हत्याओं व धार्मिक प्रकरणों की समीक्षा कर उचित एक्शन लें। मर्डर, लूट, डकैती जैसे बड़े अपराधों के घटनास्थलों पे अफसर तत्काल मौके पर जाया करें। एडीजी रमित शर्मा ने कहा है कि किसी भी थानेदार, सर्किल ऑफिसर के इलाके में त्योहारों को लेकर कोई लापरवाही ना बरती जाये। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।