सीएए : सभी अति संवेदनशील इलाकों में खास चौकसी के निर्देश ! पैरामिलिट्री के हवाले संभल ! माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अमन के दुश्मनों पर चलेगा कड़ा कानूनी चाबुक : एडीजी पीसी मीना
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोस चुनाव से पहले देशभर में सीएए लागू होते ही यूपी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गयी है। सीएए लागू होने के बाद खुराफाती तत्व अफवाहों के जरिये अति संवेदनशील इलाकों में माहौल न खराब कर दें, इसके लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने सभी अति संवेदनशील जगहों पर पूरी सतर्कता बरतने को कहा है। संभल जनपद में पैरामिलिट्री के हवाले सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गयी है। संभल में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ लोकल पुलिस को लगातार फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के 5 और बरेली परिक्षेत्र के 4 कप्तानों को जोन पुलिस मुखिया पीसी मीना ने कड़ा पत्र जारी किया है। पत्र में एडीजी ने दो टूक कहा है कि अमन के दुश्मनों यानी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कानूनी चाबुक चलाया जाए। फील्ड के सभी जिम्मेदार तत्काल खुराफाती तत्वों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जाए। एडीजी बोले कि केंद्र सरकार के इस कानून के जरिये नागरिकता मिलती है, छिनती नहीं। सीएए को लेकर भ्रामक, गैर कानूनी अफवाह उड़ाने की जरा भी हरकत की तो ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के पुलिस कप्तानों को कई बिन्दुओं पर लिखे पत्र के माध्यम से एडीजी ने खास निर्देश दिए हैं। एडीजी ने दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद मंडल मुनिराज गोबू को दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।