गोरखपुर हादसे को लेकर डीजीपी के निर्देश पर एडीजी पहुंचे घटना स्थल ! प्रदेश भर के अफसरों को निर्देश आने वाले समय में कोहरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए बरतें सतर्कता ! एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल पहुंचे पुलिस
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के गोरखपुर हादसे को लेकर डीजीपी विजय कुमार ने एडीजी अखिल कुमार समेत जिम्मेदार अफसरों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। साथ ही प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले समय में कोहरे की संभावना को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए। हाईवे व अन्य मार्गों पर यातायात पुलिस पूरी तरह एक्टिव रहे। इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया जाए कि एक्सीडेंट की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभायें। पुलिस के फर्ज के साथ-साथ एक्सीडेंट में घायल लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने का कार्य सच्ची सेवा है। इससे बड़ा मानवीय कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। दुर्घटना रोकने के सभी मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। ट्रैक्टर ट्रॉली आदि वाहनों पर प्रत्येक दशा में रिफ्लेक्टर लगाए जायें। डीजीपी ने कहा है कि यूपी 112 पीआरबी भी एक्टिव रहें। गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के निकट बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बसों में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। इस पूरे प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी, डीजीपी विजय कुमार के साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने गोरखपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में उच्च कोटि की व्यवस्था हो। इस बीच, डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। एडीजी ने सभी पहलुओं पर स्थलीय निरीक्षण किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।