यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार ने बिजली महकमे के अधिकारियों की ली खूब क्लॉस ! बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में नहीं चलेगी लापरवाही ! न हो बेवजह विधुत कटौती ! अवैध कनेक्शन धारियों पर हो कड़ा एक्शन
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बिजली महकमे के जिम्मेदारों की जमकर क्लॉस ली। आईएएस रविंद्र कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रचंड गर्मी के बीच आम जनता को असुविधा न हो। बरेली डीएम रविंद्र कुमार ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ ही सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि बेवजह बिजली कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि पिछले दो माह में ओवरलोडिंग के चलते जहां-जहां ट्रिपिंग के मामले सामने आये हैं, वहां रोस्टर अनुरूप विद्युत कटौती की जाए। बढ़ते लोड के दृष्टिगत अभियान चला अवैध रूप से संचालित विद्युत कनेक्शन चेक कराकर सम्बंधितों के खिलाफ विधिक एक्शन लिया जाए। कलेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा है कि जनपद के ऐसे क्षेत्रों, जहां ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोडिंग की वजह से अधिक फाल्ट हो रहे हैं, उन स्थानों पर ज्यादा पावर के ट्रांसफार्मर लगाए जायें। कई विभागों के लापरवाह जिम्मेदारों पर लगातार कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस रविंद्र कुमार ने दो टूक कहा है कि बेहतर विधुत व्यवस्था देने की दिशा में लापरवाही कतई नहीं चलेगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।