Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आईपीएस आकाश पटेल के खिलाफ रक्षक जन मोर्चा पार्टी ने खोला मोर्चा ! सीएम योगी से शिकायत ! सिर्फ कार्य क्षेत्र बदलने से काम नहीं चलेगा, आकाश पटेल पर हो दंडात्मक कार्यवाही

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी / जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पुलिस कर्मी को मुर्गा बनाकर डंडे से पीटने के गंभीर आरोपों से घिरे आईपीएस आकाश पटेल की शिकायत अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक जा पहुंची है। आरोप है कि किसी जन्म दिन पार्टी के लिए महंगा रिजॉर्ट बुक कराने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। रक्षक जन मोर्चा पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पारूल यादव ने इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत करने के साथ ही सीएम समेत उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर पूरे मामले का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में पारुल यादव ने कहा है कि पद व पावर का दुरुपयोग करके अपने कर्तव्यों के विपरीत आईपीएस आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन करके अपने अधीनस्थ थाना महाराजपुर में तैनात हेड कांस्टेबल पदमाकर द्विवेदी को मुर्गा बनाकर डंडे से पिटाई कर आईपीएस आकाश पटेल ने दुर्व्यवहार किया है, जोकि अत्यंत निंदनीय है। रक्षक जन मोर्चा पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम में दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाय आईपीएस आकाश पटेल का सिर्फ कार्यक्षेत्र बदला गया है। पारुल यादव ने पत्र में कहा है कि इस पूरे प्रकरण में एक जन्मदिन पार्टी की बात सामने आ रही है। अहम तथ्य ये संज्ञान में आये हैं कि कांस्टेबल पदमाकर द्विवेदी व अन्य पुलिस कर्मियों से जन्मदिन पार्टी के आयोजन को रिजॉर्ट बुक कराने को कहा गया। रिजॉर्ट में लाखों का खर्च था, जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने मना कर दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि यूपी के कुछ आईपीएस अफसर घरेलू सामान तक अपने मातहत पुलिस कर्मियों से मंगाते हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की गई है। सप्ताह भर में दूसरी बार आईपीएस आकाश पटेल चर्चा में हैं। इससे पहले होटल कांड मीडिया की सुर्खियों में रह चुका है। फिलहाल, इस पूरे मामले में सही तथ्य जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद क्या एक्शन होता है ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

whatsapp whatsapp