बांके बिहारी नर्सिंग होम पर एसीएमओ का छापा डॉ व कर्मचारी फरार लेबर रूम किया सील मचा हड़कंप
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जिले में बिना मानक पूरे किए हुए चल रहे अवैध नर्सिंग होमो का भंडार है जहां आए दिन कोई ना कोई घटनाएं भी होती रहती हैं जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग हर वक्त सुर्खियों में बना रहता है इसी को देखते हुए देर रात एसीएमओ ने दहगवां चौराहे स्थित बांके बिहारी नर्सिंग होम पर छापा मारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही डाक्टर व कर्मचारी मौके से फरार हो गए एसीएमओ ने कार्रवाई करते हुए नरसिंह होम बने लेबर रूम को सील कर दिया गया सूत्रों से पता चला है कि बिना मानकों को पूरा किए अस्पताल किया जा रहा संचालित आपको बता दें फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर की सूचना पर पहुंचे थे- एसीएमओ जावेद,!अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिलने पर अस्पताल पर मारा छापा एसीएमओ ने बताया कि दहगवां में कोई भी अल्ट्रासाउंड सेंटर अधिकृत नहीं है एसीएमओ ने बताया कि हमें सेवा अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से चलने की भी सूचना मिली थी जिसको लेकर टीम ने चेकिंग की। श्री बांके बिहारी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी उधर जैसे ही शहर व कस्बे में छापे की सूचना मिली अवैध चल रहे नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया।