Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सीनियर आईपीएस पीसी मीना बने डीजी : राजस्थान, उत्तराखंड व यूपी समेत देशभर के आईएएस और आईपीएस अफसरों ने दीं बधाईयाँ ! तमाम राजनेताओं ने दीं शुभकामनायें

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीनियर आईपीएस पीसी मीना के एडीजी से डीजी बनने पर देशभर के तमाम आईएएस, आईपीएस अफसरों और विभिन्न राजनेताओं ने उन्हें बधाईयाँ दीं हैं। यूपी कॉडर के 1991 बैच के आईपीएस पीसी मीना विभिन्न जिम्मेदारियाँ बखूबी संभाल चुके हैं। लंबे समय तक डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन रहने के साथ ही मीना उत्तर प्रदेश के काफी संवेदनशील बरेली जोन के एडीजी रहे हैं। मौजूदा समय में वे उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के एमडी हैं। डीजी बनने पर दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों के आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने मीना को बधाईयाँ दीं हैं। केंद्र व राज्य सरकारों के कई मंत्रियों ने भी पीसी मीना को डीजी बनने पर शुभकामनायें दीं हैं। इस बीच, प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार, डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार, पूर्व डीजीपी यूपी विजय कुमार, डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, एडीजी राजकुमार, एसके भगत, नीरा रावत, संजय सिंघल, आशुतोष पाण्डेय, प्रकाश डी, एन रविंदर आदि अफसरों ने पीसी मीना को बधाईयाँ दीं हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp