डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत ने बरेली यूनिट का किया आकस्मिक निरीक्षण ! महत्वपूर्ण जांचों में तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश ! एडीजी पीसी मीना से भी मिले सीनियर आईपीएस साबत
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के डीजी सीबीसीआईडी एस एन साबत ने शुक्रवार को बरेली यूनिट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीबीसीआईडी बरेली यूनिट के अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों में खलबली मच गयी। अपनी एक्टिव कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले सीनियर आईपीएस अफसर एसएन साबत के बरेली पहुंचने पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एसएन साबत ने बरेली यूनिट की सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बंधित जिम्मेदारों को तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। साबत ने बताया कि सीबीसीआईडी पुलिस महकमे का महत्वपूर्ण अंग है। आम जनमानस तमाम मामलों में सीबीसीआईडी से निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई का भरोसा रखती है। ऐसे में सीबीसीआईडी में तैनात सभी जिम्मेदारों की जवाबदेही और भी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि रूटीन प्रक्रिया के तहत निरीक्षण किया गया है। बताया जाता है कि डीजी सीबीसीआईडी एस एन साबत ने कई विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश संबंधित मातहतों को दिए हैं। डीजी कारागार रहते साबत कई लापरवाहों पर एक्शन लेने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं। अब डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी के बीच साबत लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीबीसीआईडी की बरेली यूनिट के निरीक्षण से पहले साबत ने एडीजी बरेली जोन पीसी मीना से मुलाकात की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।