कदम रसूल मस्जिद में मुकम्मल हुआ क़ुरआन, सजी जश्न ए कुरआन की महफिल

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर की कदम रसूल मस्जिद में रमजान की 29 वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ इस मुबारक मौके पर मस्जिद में जश्न ए कुरआन का एहतमाम किया गया। जिसमें हाफिज अब्दुल माजिद ने लगातार दूसरी साल कुरआन सुनाया। जलसे में नातो मनकवत पढ़ी गई। मौलाना सलीम अख्तर साहब ने कहा - कि कुरान मजीद अल्लाह की भेजी • ऐसी किताब है जो हाफिजों के सीने में रोज़ ए क़यामत तक महफूज़ रहेगी।बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर की कदम रसूल मस्जिद में रमजान की 29 वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ इस मुबारक मौके पर मस्जिद में जश्न ए कुरआन का एहतमाम किया गया। जिसमें हाफिज अब्दुल माजिद ने लगातार दूसरी साल कुरआन सुनाया। जलसे में नातो मनकवत पढ़ी गई। मौलाना सलीम अख्तर साहब ने कहा - कि कुरान मजीद अल्लाह की भेजी • ऐसी किताब है जो हाफिजों के सीने में रोज़ ए क़यामत तक महफूज़ रहेगी।