डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नगर कुंवरगांव में भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि एवं किया पौधारोपण

जे.आई.न्यूज/बदायूं:-भारतीय जनसंघ के संस्थापक,महान राष्ट्रभक्त और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रबल संवाहक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को नगर कुंवरगांव में भाजपाईयों के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्षपति अरविंद रावत ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा –“डॉ. मुखर्जी भारतीय राजनीति के प्रखर विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और भारत की एकता व अखंडता के लिए जीवन अर्पित करने वाले महान व्यक्तित्व थे। उनके बलिदान से हमें देशहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आज का दिन हमें उनके सिद्धांतों और विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।”इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके राष्ट्रवादी विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाना रहा।इस कार्यक्रम के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को भी एल ईडी टीवी के माध्यम से सुना। मोदीजी के कार्यक्रम को सुनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर डा० मुखर्जी की स्मृति में पौधारोपण भी किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष पति अरविंद रावत एवं मुख्य अतिथि अशोक कुमार वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं शैलेंद्र मोहन सक्सेना उर्फ देवेश सेक्टर संयोजक,अजय सक्सेना,अनिल सिहं,गुड्डू गुप्ता,बिजेन्द्र पाल पाली,अबनीश शंखधार,राम शर्मा,लवी ,राकेश साहू, हनी शर्मा, सुमित, अमित सिंह, शिवकुमार,शशिकांत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी