सीएम योगी की अफसरों को दो टूक : जनता की शिकायतों के निस्तारण में नहीं चलेगी कोई लापरवाही ! अधिकारियों की चौखट से असंतुष्ट होकर न लौटें फरियादी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जनशिकायतों को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर से सूबेभर के अफसरों को कड़ा मैसेज दिया है। सीएम ने स्पष्ट कहा है कि आम जनता के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। सिस्टम में बैठे अफसरों की जिम्मेदारी है कि आम आदमी की शिकायतें प्राथमिकता के साथ सुनें। फरियादियों संग अफसर संवेदनशीलता से पेश आयें। प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत निस्तारित हो। कोई भी फरियादी अफसरों के दफ्तरों से असंतुष्ट होकर नहीं लौटना चाहिए। यदि इस दिशा में किसी तरह की लापरवाही सामने आयी तो लापरवाह अफसरों की खैर नहीं होगी। रविवार को जनता दरबार में सीएम ने विभिन्न इलाकों से गोरखपुर पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं। सम्बंधित अफसरों को कार्रवाई के लिए लिखा। योगी ने जमीनी विवादों को लेकर दो टूक कहा है कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई दबंग कब्जा ना करने पाए। अगर ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल असरदार एक्शन लिया जाए। साथ ही ये भी कहा है कि यदि जमीनी मामले पारिवारिक हों तो दोनों पक्षों में आपसी सहमति से इस तरह के विवाद निपटाए जायें। पुलिस उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बेगुनाह लोगों को सताने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। जिम्मेदार अफसर अपने निचले अधिकारियों के कामकाज की हर हाल में समीक्षा करते रहें। मुख्यमंत्री के अफसरों को साफ साफ निर्देश हैं कि थानों, तहसीलों के साथ ही किसी भी सरकारी दफ्तर में दलाल किस्म के लोग नजर नहीं आने चाहिए। दलालों के अलावा कोई मनबढ़ व्यक्ति या किसी भी तरह का प्रभावशाली शख्स जनता के लोगों से सरकारी कामकाज निपटाने के एवज में आर्थिक डिमांड करता है तो बगैर देरी ऐसे लोगों पर एक्शन हो। यदि किसी सरकारी दफ्तर से ऐसे लोगों को शह है तो सम्बंधित जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई का चाबुक चले। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।