मर्डर जैसे जरायम का हब बनता जा रहा यूपी का बरेली जनपद ! तल्ख तेवरों के बीच एडीजी ने की बड़ी वीसी ! क्रिसमस डे व न्यू ईयर पर हर्ष फायरिंग हुई तो सस्पेंड होंगे थानेदार ! भोजीपुरा, बारादरी, इज्जतनगर, पूरनपुर, बीसलपुर समेत कई थानेदारों को फटकारा जोन प्रमुख ने
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। कानून व्यवस्था व क्राइम कण्ट्रोल को लेकर यूपी की योगी सरकार की मिसाल देश के दूसरे राज्यों में दी जा रही है। अमूमन प्रत्येक समीक्षा बैठक में सीएम के साफ निर्देश हैं कि महिलाओं से सम्बंधित घटनायें हर हाल में रोकी जायें। सूबे के आला अफसर इस दिशा में संजीदा भी हैं। लेकिन निचले स्तर पर यानी कई थानेदार व सर्किल ऑफिसर आज भी क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर जैसे गंभीर विषय पर जरा भी गंभीर नहीं हैं। उत्तर प्रदेश का बरेली जिला मर्डर की ताबड़तोड़ घटनाओं के चलते हत्या जैसी वारदातों का हब बनकर रह गया है। मीरगंज और बहेड़ी सर्किल अंतर्गत महिलाओं की हत्या जैसे जरायम अभी खुलासे को शेष हैं। आज बुधवार को सीओ सिटी श्वेता कुमारी के सर्किल क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती की जघन्य हत्या कर दी गयी। गला रेत कर शव फेंक कातिल फरार हो गए। हाल ही में नबाबगंज, भमोरा और बिथरी चैनपुर इलाकों में मर्डर की घटनायें हुई थीं। बरेली में हत्या की ताबड़तोड़ घटनाओं के बीच एडीजी पीसी मीना के तेवर काफी तल्ख हो गए हैं। आज शाम एडीजी पीसी मीना ने कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी वीसी की। एडीजी ने अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ने पर शाही, शीशगढ़, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बारादरी, मझोला, चांदपुर, बहजोई, पूरनपुर व बीसलपुर समेत जोनभर के करीब एक दर्जन थानेदारों की फटकार लगायी है। क्रिसमस डे और न्यू ईयर के मद्देनजर एडीजी ने स्पष्ट कहा है कि जिस थानेदार के इलाके में हर्ष फायरिंग की घटना हुई उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा। सर्किल ऑफिसरों को भी निर्देश दिए हैं कि प्रभावी मॉनिटरिंग करें। इज्जतनगर थाना प्रभारी से थोक के भाव धोखाधड़ी मामले सामने आने पर नाराजगी जताई है। कहा है कि गुण दोष के आधार पर धोखाधड़ी संबंधी मामलों का निस्तारण करें, उन्हें लटकाया ना जाए। ओवरलोडेड वाहनों खासकर खनन संबंधी वाहनों को लेकर भोजीपुरा थाना प्रभारी के पेंच कसे। एडीजी ने कई अन्य बिन्दुओं पर जिम्मेदारों की आज खूब क्लॉस ली। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज गोबू, एसएसपी बदायूँ ओपी सिंह, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी बरेली आईपीएस राहुल भाटी समेत सभी राजपत्रित अफसरों को एडीजी ने निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है। कई जिलों में डीजीपी के महत्वाकांक्षी ऑपरेशन कंविक्शन के तहत अपराधियों को सजा कम दिलाए जाने पर एडीजी ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाना सुनिश्चित करें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।