कुर्सी संभालते ही एक्शनमोड में नये डीजी जेल : पूर्व सांसद को जेल में वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में सीनियर आईपीएस पीसी मीना ने जेल अधीक्षक समेत 6 के खिलाफ की कार्रवाई ! 4 सस्पेंड, 2 विभागीय कार्यवाही के घेरे में ! जेलों में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार की अब नो-इंट्री : डीजी जेल

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के डीजी जेल की कुर्सी संभालते ही सीनियर आईपीएस पीसी मीना एक्शनमोड में हैं। जिला कारागार ललितपुर के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए डीजी जेल पीसी मीना ने 4 जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जेल अधीक्षक समेत अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय एक्शन लिया जा रहा है। गत दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने जिला कारागार ललितपुर का निरीक्षण किया तो टीम ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से गद्दा, तकिया, बैट्री पंखा, देसी घी, अचार, टिफिन, तेल, साबुन, शैम्पू व क्रीम सहित कई अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के अलावा कैश बरामद किया। अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेंद्र सिंह ने सम्बंधित उच्च स्तर पर पूरे मामले की जानकारी दी। उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर रेंज से पूरे प्रकरण की जांच आख्या तलब हुई। डीआईजी जेल कानपुर रेंज की जांच आख्या के क्रम में डीजी जेल पीसी मीना ने कड़े तेवर दिखाते हुए गैर जिम्मेदार कारागार कर्मियों व अफसरों पर कार्रवाई का हंटर चला दिया है। उपकारापाल जय नारायण भारती, हेड जेल वार्डर वीरेन्द्र शाह, राजेंद्र प्रसाद, जेल वार्डर रजनेश यादव सस्पेंड हुए हैं। जेल अधीक्षक मुकेश कुमार के खिलाफ शासन को लिखा गया है। कारापाल जीवन सिंह पर विभागीय कार्रवाई हुई है। मंगलवार को डीजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीनियर आईपीएस पीसी मीना ने कारागार विभाग के अफसरों संग बैठक की। सभी मातहत अधिकारियों को डीजी ने निर्देश दिये हैं कि अपनी जिम्मेदारी शासन की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत निभायें। जेलों में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। पीसी मीना उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के भी डीजी हैं। पीसी मीना के निर्देशन में हाल ही में यूपी के कासगंज जनपद में नई पुलिस लाइन बनी है। बेहतर पुलिस लाइन देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज में काफी खुश नजर आये थे। मुख्यमंत्री ने एक्टिव वर्किंग के चलते पीसी मीना को डीजी जेल बनाया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।