गंगा किनारे तैरता मिला गुमशुदा युवक का शव सूचना पर पहुंची सहसवान कोतवाली पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज
बदायूं (जे आई न्यूज़) सहसवान बताते चलें दोस्तों के साथ गंगा नहाने की बात कह कर गया युवक लापता हो गया। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदी दर्ज की। शनिवार को युवक का शव गंगा में उतराता मिला। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर टप्पा मलसई निवासी महादीपक ने बताया कि उनका 18 वर्षीय भाई अमित कुमार 16 मई की सुबह करीब 10 बजे घर से गंगा नहाने जाने की बात कह कर गया था। उसके साथ गांव के महीपाल, सतपाल और शिवजी भी गंगा नहाने गए थे। देर शाम तक अमित घर वापस नहीं लौटा जबकि उसके साथ गए अन्य युवक वापस आ गए। स्वजन ने उसके साथ गए युवकों से अमित के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अमित गंगा नहाने नहीं गया था वह रास्ते में खेतों पर ही रुक गया था। इसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की और गुमशुदी दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर ली। शनिवार सुबह गंगा के टोंटपुर करसरी घाट पर लोगों ने एक युवक का शव उतराता देखा। सूचना पर अमित के स्वजन भी पहुंच गए और उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को गंगा से निकलवाया और पीएम को भेज दिया। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता नेमसिंह और मां सरोज देवी का रोल रोकर हाल बेहाल है। बता दें कि युवक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।