आज राम मंदिर में भगवान श्री बांके बिहारी जी की प्रतिमा की गई विराजमान
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)सहसबान- बताते चलें आज नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में राम मंदिर में भगवान बांके बिहारी, की प्रतिमा विराजमान करने से पहले विधि विधान के साथ की गई पूजा अर्चना इसी बीच बड़ी ही धूमधाम के साथ भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाल कर बांके बिहारी जी राम मंदिर में विराजमान किए इस दौरान नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में बांके बिहारी जी को सिंहासन पर बैठाकर बैंड बाजों के साथ पुष्प वर्षा कर गुलाल की होली खेली गई इसी दौरान राम मंदिर में चन्ना मित्र, हलवा बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया आपको बता दें श्री बांके बिहारी जी श्री धाम वृंदावन से से मूर्ति को लाकर राम मंदिर में स्थापना की गई।