स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) आसफपुर बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइवेट अस्पतालों झोलाछापों तथा पैथोलॉजी लैबों को नोटिस थमाने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा द्वारा इन अवैध वसूलीबाजों के खिलाफ कार्रवाई की बात जरूर कही गई है लेकिन उस पर अमल होता दिखाई नहीं दे रहा आपको बता दें ताजा मामला क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर का बताया जा रहा है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एक वार्ड बॉय अपने साथ कस्बे के ही दो अन्य प्राइवेट लोगों को लेकर चेकिंग करने पहुंच गया और मेडिकल स्टोर संचालक को हडकाने लगा इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया इससे अब स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है इस वीडियो में वार्ड बाय कस्बे क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर जाता है और उसका लाइसेंस चेक करने की बात कह हड़काता दिख रहा है निरीक्षण के दौरान वार्ड बॉय मेडिकल स्टोर में कई खामियां बताकर धन उघाई की बात करता दिख रहा है पिछले दिनों भी इन्हीं लोगों ने एक मेडिकल स्टोर पर जांच के बहाने धन उगाही की थी जिसका वीडियो वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी यह मामला सीएमओ के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने सख्ति बरत ते हुए जांच कर कर वार्ड बाय और एमओआईसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तक की आदेश दिए थे लेकिन सीएमओ के उक्त आदेश को सीएचसी की माहतेतों ने हवा में उड़ा दिया और फिर से वसूली में लग गए सूत्रों की माने तो इन वसूली बाजों ने अब तक दर्जनों मेडिकल स्टोरों और झोलाछाप डॉक्टरों से वसूली की है जो अब भी बादसतूर जा रही है बताया जाता है कुछ अधिकारियों की वह पर ही इन कर्मियों के हौसले बुलंद हैं ।
''मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि मेडिकल स्टोर को चेक करना ड्रग्स विभाग का काम है किसी वार्ड बाय अथवा एमओआईसी का नहीं इस बारे में पहले ही उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की जा चुकी है इस मामले में जांच कर संलिप्तता का पता लगाया जाएगा और यदि उघाई का मामला सामने आया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,,