Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी में एक और मंदिर हुआ कब्जा मुक्त : संभल के बाद बरेली शहर मीडिया सुर्खियों में ! श्रीगंगा महारानी मंदिर पर फहरा भगवा ध्वज ! एक्शनमोड में पुलिस प्रशासन

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी में एक और मंदिर शुक्रवार को कब्जा मुक्त हो गया। संभल के बाद बरेली में श्री गंगा महारानी मंदिर पर अब भगवा ध्वज लहरा रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में पिछले दिनों प्राचीन श्री हनुमान मंदिर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहीं। शुक्रवार को नाथनगरी बरेली में पुलिस प्रशासन ने किला थाना अंतर्गत बाकरगंज इलाके के श्री गंगा महारानी मंदिर को कब्जा मुक्त करा दिया। इस मंदिर पर लंबे समय से वाजिद अली नाम का शख्स कब्जा किये हुए था। दरअसल, मंदिर के जिम्मेदारों ने सालों पहले मंदिर परिसर में सहकारी समिति का गोदाम किराये पर खुलवा दिया था। खुद को इस गोदाम का कथित चौकीदार बता वाजिद अली सहकारी समिति हटने के बाद भी यहां से नहीं हटा। मामला हाल ही में बरेली के डीएम रविंद्र कुमार के संज्ञान में आया। डीएम रविंद्र कुमार, पुलिस कप्तान अनुराग आर्य तत्काल एक्शनमोड में आ गए। डीएम ने एसडीएम सदर गोविंद मौर्य व सहकारिता विभाग के जिम्मेदारों को मौके पर भेजा। डीएम के निर्देश पर हुई छानबीन में सच सामने आ गया। प्रशासन ने वाजिद अली को नोटिस देते हुए तत्काल मंदिर परिसर खाली करने को कहा। इसी के साथ एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत एसपी सिटी मानुष पारीक फील्ड में दलबल संग एक्टिव हो गए। बरेली सांप्रदायिक दृष्टि से काफी संवेदनशील शहर माना जाता है। पहले भी यहां कई सांप्रदायिक मामले सामने आते रहे हैं, इसी के चलते कानून व्यवस्था को लेकर संजीदा कप्तान अनुराग आर्य की अगुवाई में एसपी सिटी मानुष पारीक शहर क्षेत्र का भारी फोर्स लेकर मौके पर मुस्तैद हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि वाजिद अली ने पुलिस प्रशासन के निर्देश पर पूरी कार्रवाई में सहयोग करते हुए मंदिर परिसर खाली कर दिया है। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई है। बरेली शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। सोशल मीडिया सेल और खुफिया विभाग के जिम्मेदारों को सक्रिय कर दिया गया है। एसपी सिटी ने दो टूक कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। इस बीच, हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp