हाउसफुल रहा मोदी का शो : बरेली में नमो के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब ! सीएम योगी संग पीएम ने रुहेलखंड की धरती पर गिराया सियासी झुमका ! नाथनगरी में चल गया मोदी का जादू
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। 24 घंटे में दूसरी बार बरेली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बड़ा रोड शो कर आखिरकार सियासी फिजा बदल ही दी। शुक्रवार शाम भगवा गाड़ी पर सवार हो प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली के प्रेमनगर इलाके में रोड शो किया। पीएम के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ गया। कमल चुनाव चिन्ह दिखाकर मोदी ने रूहेलखंड के लोगों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की। मोदी की एक झलक पाने को क्या युवा, क्या आधी आबादी और क्या बुजुर्ग सभी सड़क पर उतर आये। गाजियाबाद के बाद मोदी का यूपी में ये दूसरा बड़ा रोड शो था, जिसमें हुजूम उमड़ पड़ा। मोदी व योगी के साथ भगवा गाड़ी पर भाजपा के बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे। पीएम का रोड शो भगवा गाड़ी से लेकर पूरा का पूरा भगवामय दिखा। रोड शो के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक देखी गयी। शंखनाद करके और डमरू बजाकर नाथनगरी में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट पर पड़ने वाले घरों तक पर जय श्री राम लिखा हुआ देखा गया। लोगों ने फूलों की घनघोर बारिश कर मोदी है तो मुमकिन है, जय श्री राम, जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे, भारत माता की जय, मोदी मोदी और वन्दे मातरम जैसे गगनभेदी नारे लगाए। आलम ये था कि युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण कोचिंग छोड़कर मोदी के दीदार करने रोड शो प्रोग्राम में पहुंची। मोदी और रोड शो को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने का गजब का उत्साह बरेली वालों ने दिखाया। एक दिन पहले ही मोदी आंवला व बदायूं लोकसभा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा करने बरेली पहुंचे थे। दरअसल, भाजपा ने मौजूदा बरेली सांसद संतोष गंगवार का टिकट काट कर छत्रपाल गंगवार को चुनावी रण में उतारा है। ऐसे में अपने सियासी गढ़ बरेली की सीट पार्टी किसी कीमत पर खोना नहीं चाहती है, इसी के चलते हाईकमान की रणनीति के तहत 24 घंटे में दूसरी बार मोदी सियासी माहौल गरमाने बरेली पहुंचे। मंझे हुए सियासी खिलाड़ी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के जरिये झुमका के लिए मशहूर बरेली में सियासी झुमका गिरा ही दिया। रूठे हुए भाजपाइयों को एकजुट करने में पीएम का ये रोड शो काफी खास रहा। मोदी के रोड शो की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। खुफिया टीमों के अलावा चप्पे चप्पे पर खाकी का कड़ा पहरा रहा। टॉप स्तर की रूफ टॉप ड्यूटी भी लगायी गयी। एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पूरी व्यवस्था पर नजर रखे रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।