दलित भाजपा नेता से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी पूर्व तहसीलदार पुत्र पर जल्द चलेगा कड़ा कानूनी हंटर ! पहले भी रंगदारी मामले में जेल जा चुके पूर्व तहसीलदार पुत्र की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही यूपी पुलिस ! सीएम ऑफिस ने दिए कड़े निर्देश
लखनऊ (विशेष संवाददाता/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। दलित भाजपा कार्यकर्ता से 12 लाख की रंगदारी मांगने व प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी पूर्व तहसीलदार के बेटे पर जल्द ही और कड़ा कानूनी हंटर चलने की तैयारी है। एससीएसटी आयोग और मुख्यमन्त्री कार्यालय से पूरे मामले में कड़ा एक्शन लेने को कहा गया है। यूपी के बरेली में भाजपा के एक दलित कार्यकर्ता ने पूर्व तहसीलदार पुत्र कुलदीप सक्सेना समेत अन्य के खिलाफ इज्जतनगर थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 406, 386, 504 और दलित उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी है। आरोप है कि प्लॉट बेचने के नाम पर कुलदीप सक्सेना व उसके साथियों ने दलित भाजपा कार्यकर्ता के साथ धोखाधड़ी की। बारह लाख की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर पीड़ित को घेर लिया। जातिसूचक गालियां दीं। इस मामले में बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर प्रथम दृष्टया जांच के बाद एफआईआर हुई है। यूपी पुलिस के मुताबिक कुलदीप सक्सेना रंगदारी मांगने के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने रामपुर इलाके में खनन मामले से लेकर कुछ अन्य मामलों की जानकारी दी है, जिसके आधार पर कुलदीप सक्सेना और उसके साथियों की क्राइम हिस्ट्री और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में गहनता से पता किया जा रहा है। फिरोजाबाद से लेकर कई जिलों के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से कुलदीप सक्सेना के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। एक पुलिस अफसर ने बताया है कि इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय, एससी एसटी आयोग तथा डीजीपी मुख्यालय ने ली है। इस पूरे मामले में कड़ा एक्शन लेने को कहा गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ राजनेताओं तथा असरदार व्यक्तियों की अपने साथ फोटो दिखाकर उन्हें अपने झांसे में लेकर प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर आरोपी कुलदीप सक्सेना धोखाधड़ी का खेल पहले भी कर चुका है। कई तथ्यों पर बारीकी से जांच जारी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।