ACMO ने शिफा मेडिकल सेंटर पर मौसमी व डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर डॉक्टर्स व आम जनमानस को किया जागरूक
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें की आजकल बदलते मौसम की वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जिसके चलते एसीएमओ डॉ तहसीन अहमद साहब अपने अमले के साथ नगर सहसवान में डॉ मुजीबुर रहमान के शिफा मेडिकल सेंटर पर पहुंचे जहां ASDA के संस्थापक डॉ मुजीबुर रहमान व उनकी टीम ने एसीएमओ डॉ तहसीन अहमद व उनकी टीम को बुके देकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया इसके बाद एसीएमओ ने डॉक्टर्स के साथ-साथ आम जनमानस के साथ एक मीटिंग की जिसमें आजकल चल रहे बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया वह अन्य संक्रमित बीमारियों से बचने के उपाय बताए एसीएमओ डॉ तहसीन अहमद ने डॉ मुजीबुर्रहमान साहब को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा जिन्होंने शहर के अधिकतर चिकित्सकों को यहां आमंत्रित करके ऐसी खूबसूरत महफिल को सजाया कार्यक्रम के अंत में ASDA के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान व अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी ने एसीएमओ बदायूं डॉ तहसीन अहमद, डॉ कौशल, डॉ शकील ,डॉ कमल इकबाल, डॉ सुबूर, डॉ खुर्रम खान, डॉ मेराज, नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां और उनके छोटे भाई मीर हैदर मियां व कार्यक्रम में तशरीफ फरमा सभी डॉक्टर्स का अपना कीमती वक्त देने के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सहसवान आयुष डॉक्टर्स व सदस्य अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी डॉ अरशद अली खान,डॉ आमिर हुसैन, डॉ आकिल हुसैन, डॉ सैयद रशीद नकवी डॉ तौहीद,डॉ हसन मियां, डॉ शुमाईल जुबेरी,डॉ कमाल अख़्तर, डॉ शानू पूर्व सभासद जुल्फिकार उर्फ चच्चा मास्टर अनस नकवी, मास्टर कमाल, डॉ सिराज शेख, डॉ हिफिजुर रहमान उर्फ राजू, डॉ शारु,डॉ अदील, डॉ जफर डॉ साजिद, डॉ सलमान, डॉ आले नबी, आसिफ ( लिपिक) इकबाल, डॉ इशरत बरकाती, सैयद वहाब, डॉ अकबर खान, सैयद तुफैल अहमद और मास्टर मोहम्मद सलीम खान आदि उपस्थित रहे।