रामनगरी में आये श्रीराम तो नाथनगरी में मनी दिवाली ! राममय हुई बरेली ! आईजी व एसएसपी ने ली गरीब असहायों की सुध ! कमिश्नर और डीएम ने मंदिरों में कराया अयोध्या महासमारोह का सजीव प्रसारण
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/ जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। रामनगरी में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य व भव्य शुभ अवसर पर समूचे देश के साथ ही नाथनगरी बरेली भी सोमवार को राममय हो गयी। नाथ नगरी में इस ऐतिहासिक मौके पर दिवाली जैसा माहौल हो गया। आम से लेकर खास चहुँ ओर आस्था का वातावरण रहा। आईजी डॉ राकेश सिंह ने परिक्षेत्र मुख्यालय में इस पावन घड़ी पर सुन्दर कांड का पाठ कराया। सामूहिक प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया। समारोह के जरिये निर्धन, असहायों को प्रसाद वितरित किया गया। यहां के बाद आईजी व एसएसपी ने वृद्धावस्था आश्रम, कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंच प्रसाद बांटा। आईजी के समारोह में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे। पुलिस लाइन बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व एसपी सिटी राहुल भाटी ने दीपदान समारोह आयोजित किया। ग्यारह हजार दीपों से पुलिस लाइन जगमग हो गयी। कार्यक्रम में एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ वन संदीप सिंह, सीओ थर्ड अनीता चौहान आदि पुलिस अफसर मौजूद रहे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशन में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नाथनगरी के सभी प्रमुख मंदिरों सहित तमाम स्थानों पर सजीव प्रसारण किया गया। इनक्यूबेशन सेंटर पर डीएम रविंद्र कुमार ने आईएएस निधि गुप्ता वत्स के साथ खुद प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और डीएम रविंद्र कुमार ने नाथ नगरी के सभी नागरिकों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की मंगलमयी शुभकामनाएं दीं। आज मंगलवार को एडीजी पीसी मीना ने सामूहिक भंडारा रखा है। जोन मुख्यालय पर सोमवार को हनुमान मंदिर पर सुन्दर कांड का पाठ सम्पन्न हुआ। आज मंगलवार को बड़ी संख्या में दीन दुखियों को एडीजी पीसी मीना प्रसाद वितरित करेंगे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।