Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पूर्व तहसीलदार पुत्र कुलदीप सक्सेना फिर पहुंचा सलाखों के पीछे ! फिरोजाबाद पुलिस ने बरेली से पकड़ा ! पहले बरेली से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है कुलदीप सक्सेना

सीपी पाल (अपराध संवाददाता)

 facebook     whatsapp    

फिरोजाबाद (सीपी पाल, क्राइम रिपोर्टर)। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत एक्शन ले रही योगी सरकार की पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व तहसीलदार पुत्र कुलदीप सक्सेना को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधित कोर्ट ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के नामजद अभियुक्त कुलदीप सक्सेना निवासी वाटिका महानगर इज्जतनगर जिला बरेली को जेल भेज दिया है। एसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने बताया कि कुलदीप सक्सेना का एक कोल्ड स्टोर आमौर सिरसागंज में अन्य पार्टनरों के साथ था। इस कोल्ड स्टोर के विक्रय के विवाद में कुलदीप सक्सेना ने बरेली में गजाधर सिंह व अन्य विपक्षियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में एक मुकदमा लिखाया। इस मुकदमे की विवेचना के बीच ही विपक्षी गजाधर सिंह व अन्य ने कुलदीप सक्सेना के खिलाफ भी एक मुकदमा सिरसागंज थाने में लिखा दिया। सिरसागंज थाने की पुलिस ने गजाधर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी तिलियानी सिरसागंज की तरफ से लिखाये मामले में तेजी से कार्यवाही करते हुए गुरुवार को बरेली में कुलदीप सक्सेना के वाटिका महानगर इज्जतनगर में घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि बरेली से लाते ही कुलदीप सक्सेना को लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने कुलदीप सक्सेना को जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि बरेली की पुलिस से कुलदीप सक्सेना के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुलदीप सक्सेना के पिता तहसीलदार रह चुके हैं। कुलदीप सक्सेना रंगदारी मांगने के एक मामले में बरेली से भी पहले जेल जा चुका है। एक दलित भाजपा नेता छत्रपाल ने भी कुलदीप सक्सेना के विरुद्ध मुकदमा लिखाया है। इस मामले की विवेचना चल रही है। एसपी ने कहा है कि कुलदीप सक्सेना का आपराधिक इतिहास बरेली से पता किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास मिलते ही कुलदीप सक्सेना के खिलाफ गैंगस्टर लगाया जायेगा। (सीपी पाल, क्राइम रिपोर्टर)।

whatsapp whatsapp