यूपी का बरेली जिला फिर सुर्खियों में : चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम ने जुआरियों को पकड़ने गुप चुप डाली रेड ! थानेदार व सीओ को भनक तक नहीं लगी ! अब किसान की हत्या में फंसे वर्दी वाले ! दारोगा समेत 7 खाकी वाले सस्पेंड
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन यानी आईजी दफ्तर से चंद कदम दूर साढ़े आठ लाख लूट मामले में घोर पुलिस लापरवाही का प्रकरण अभी थमा भी नहीं कि यूपी के बरेली से ही एक और बड़ी खबर ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। आंवला सर्किल अंतर्गत भमोरा इलाके में वर्दी वालों ने जिला पुलिस को शर्मसार कर दिया। आठ नवंबर की रात 9:30 बजे आलमपुर जाफराबाद के खेतों में जुआ होने की सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदार नगर टिंकू कुमार पुलिस चौकी के पूरे फोर्स के साथ दबिश डालने जा पहुंचे। बेलगाम वर्दी वालों ने ना तो थानेदार व सीओ को सूचना दी और ना ही अन्य किसी उच्चाधिकारी को कुछ बताया। पुलिस की रेड के दौरान संतोष शर्मा नाम का शख्स संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। आज शुक्रवार यानी धनतेरस के त्योहार पर अस्पताल में उपचार के दौरान इस शख्स की मौत हो गयी। इसके बाद तो इलाकाई लोगों और परिजनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है। आरोप है कि जुआरियों के नाम पूछने को लेकर चौकी प्रभारी व दूसरे पुलिस कर्मियों ने संतोष शर्मा की अमानवीय तरीके से पिटाई की। जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी। आज उन्होंने दम तोड़ दिया। संतोष शर्मा से कैश छीनने का भी पुलिस टीम पर आरोप लग रहा है। इस पूरे मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्र भान ने चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी ही सस्पेंड कर दी है। सभी आरोपी वर्दी वालों के खिलाफ विभागीय जांच एसपीआरए मुकेश मिश्रा को दी है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस गंभीर घटना की गूंज शासन तक हुई है। घटना के बाद गांव में आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। अस्पताल में भी ग्रामीणों ने पुलिस से जमकर नोंकझोंक की। डीजीपी विजय कुमार, एसीएस होम संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सम्बंधित मातहतों से ली। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्र भान ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस कर्मियों व पुलिस टीम के साथ दबिश में गये पब्लिक के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच जारी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।