सहसवान नारायण भवन में सेकुलर महापंचायत सभा में जमकर उमड़ी भीड़
बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कि आज सहसवान में नारायण भवन हाल में सेकुलर महापंचायत हुई सेकुलर महापंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सलीम इकबाल शेरवानी व पूर्व सदर विधायक पूर्व मंत्री आबिद रज़ा बदायूं अतिथि विशेष ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर पियूष रंजन यादव रहे
सेकुलर महापंचायत में जमकर भीड़ पहुंची आपको बता दें इस सेकुलर महापंचायत का उद्देश्य बताने के लिए पूर्व मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा आज इस महापंचायत में आए हुए सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि आखिर हमारा समाज कब तक इन पार्टियों की कठपुतलियां बनता रहेगा वक्त आ गया है आप सब लोग एक हो जाओ और अपना रहनुमा चुनो ताकि कोई भी पार्टी आपकी ताकत को पहचाने और समझे और सोचने पर मजबूर हो जाए इसी में हम सब की भलाई है उन्होंने समाजवादी पार्टी के ऊपर अटैक करते हुए कहा एक वक्त था कि समाजवादी पार्टी मे एम वाई कंबीनेशन था एम का मतलब मुस्लिम और वाई का मतलब यादव लेकिन आज इसका मतलब ही बदल दिया गया है आप लोग जानते हैं कि इस एम वाई के ऊपर किसी पत्रकार द्वारा सवाल करने पर क्या जवाब दिया गया था राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा था की एम का मतलब महिला और वाई का मतलब यूथ अफसोस की बात है आज हमारी कमजोरी की वजह से एम का मतलब ही बदल दिया गया पूर्व मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि मैंने हमेशा भाईचारे की राजनीति की है कभी आज तक किसी में कोई फर्क नहीं समझा लेकिन आप लोगों की आवाज बनने के लिए मैं आज भी तैयार हूं लेकिन तुम्हें उसमें मेरा साथ देना होगा मैं अगर कहूं कि वोट समाजवादी को दो तो आपको देना होगा अगर मैं कहूं कि वोट बीएसपी को दो तब आपको देना होगा और अगर मैं कहूं की वोट बीजेपी को दो तब आपको देना होगा मुझसे वादा करो आप मेरा कहना मानोगे जनता ने उनकी बात का समर्थन हाथ उठाकर और नारों के साथ दिया पूर्व राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह ने कहा यह समाजवादी पार्टी अब झूठे लोगों की पार्टी बन गई है इस पार्टी के लिए सलीम एक बार शेरवानी ने क्या नहीं किया लेकिन बदले में उन्हें क्या दिया धोखा मैं आपको बताना चाहता हूं सलीम इकबाल शेरवानी जैसा एक साफ सुथरी छवि वाला ईमानदार नेता कहीं नहीं मिलेगा मैं हमेशा से उनके साथ रहा हूं और मरते दम तक इनके साथ रहूंगा तथा पीयूष रंजन यादव ने अपने विचार रखे व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी नूरुद्दीन के बेटे जमालुद्दीन व पूर्व सभासद निहाल उद्दीन ने भी विचार रखें। मीटिंग के दौरान कुछ और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पार्टी द्वारा दिए गए पदों से इस्तीफा का ऐलान कर दिया।मैदान भीड़ से भरा हुआ था जिसे देखकर आबिद रज़ा और सलीम इकबाल शेरवानी संतुष्ट नजर आए इस सेकुलर महा पंचायत सभा को कामयाब बनाने में संचालक मोहम्मद सलीम खान ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और उन्होंने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया उन्होंने सभी वक्त कानों से एक अपील भी की कोई भी वक्त किसी भी पार्टी के लिए दर को अपशब्द ना कहे क्योंकि लड़ाई विचारधारा की होती है व्यक्तित्व कि नहीं है उनकी यह अपील प्रशंसनीय है कार्यक्रम में उपस्थित सलीम अहमद खां ,मुन्ना खां, प्यारे मियां मेंबर खालिद शेरवानी, जाहिद साहब, शाहिद खान प्रोपराइटर हीरो एजेंसी, एडवोकेट सुहेल चौधरी, एवं काफी तादात में लोग मौजूद रहे।