एक्शनमोड में चुनाव आयोग : बीजेपी विधायक संग चुनावी पैरवी करने के आरोप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बहराइच के थानेदार को हटाया ! बरेली पहुंच मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ! अफसरों को कई बिन्दुओं पर दिए कड़े निर्देश
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा फुल एक्शनमोड में हैं। गंभीर शिकायत पर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तैनात एक थानेदार की थानेदारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छीन ली है। बहराइच के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर की बीजेपी विधायक संग सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। इस पूरे प्रकरण में थानेदार पर आरोप है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर भाजपा विधायक की चुनावी पैरवी कर रहे हैं। मामले का तत्काल संज्ञान ले आईएएस नवदीप रिनवा ने एक्शन का हंटर चला दिया है। थानेदार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। इसी के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा यूपी के लोकसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थलों का दौरा कर चुनावी व्यवस्थायें परख रहे हैं। रविवार को रिनवा बरेली पहुंचे। परसाखेड़ा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम एवं कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थायें चेक कीं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा है कि चुनाव में सभी दलों के साथ ही सभी प्रत्याशियों को समान महत्व दिया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता प्लेइंग फील्ड एक समान रखने की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अभी तक तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। आगे भी शेष सभी चरणों के चुनाव पूर्ण शांति व्यवस्था और निष्पक्षता से सम्पन्न कराने को चुनाव आयोग कटिबद्ध है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।